YouTube

Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra : क्या है संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच झड़प की असली वजह, और क्यों विवेक बिंद्रा ने दी करवाई की धमकी

Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra : संदीप माहेश्वरी, एक प्रसिद्ध यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर, हाल ही में ऑनलाइन सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल स्पीकर और बड़े बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ, डॉ. विवेक बिंद्रा के साथ विवाद में फंसे दिखे। इस विवाद का आरंभ उस वक्त हुआ जब संदीप ने “बिग स्कैम एक्सपोज़्ड” नामक एक वीडियो अपलोड किया। इसके परंतु, उसने डॉ. विवेक बिंद्रा को सीधे तौर पर नाम लिए बिना आलोचना की। बाद में, माहेश्वरी ने बताया कि बिंद्रा ने उन्हें वीडियो हटाने की धमकी दी और कई बार उनके घर आए थे।

13 दिसंबर 2023 को, संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब पर एक कम्युनिटी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने डॉ. विवेक बिंद्रा का आरोप लगाया कि वे उन्हें वीडियो हटाने के लिए मजबूर करने का प्रयास कर रहे थे। उनके अनुसार, बिंद्रा ने उन्हें धमकियां दीं और उनकी टीम के कुछ लोग घर आए थे।

जवाब में, विवेक बिंद्रा ने यूट्यूब कम्युनिटी के साथ कहानी का अपना पक्ष साझा किया और दावा किया कि संदीप ने स्वीकार किया है कि एक्सपोज करने वाला वीडियो उन्ही के लिए बनाया गया था। विवेक ने संदीप से शो में आने की चुनौती दी और खुलासा किया कि वह बिना किसी शुल्क के 10-दिवसीय एमबीए कार्यक्रम के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

संदीप माहेश्वरी ने कहा की उनकी टीम के कुछ लोग मेरी टीम को कॉल कर के कानूनी करवाई की धमकी दे रहे है। संदीप माहेश्वरी ने कहा की मेरे पास उनकी कॉल पर दी गयी धमकियों की रिकॉर्डिंग है, तो इस पर विवेक बिंद्रा ने बोला की अगर उनके पास रिकॉर्डिंग तो वो उनके साथ साझा करे वो भी बिना एडिट किए क्युकी रिकॉर्डिंग उनके पास भी है। और अगर मेरी टीम के किसी भी मेंबर के खिलाफ ऐसा कुछ मिलता है तो मैं आश्वस्त करता हूँ की मैं उचित करवाई करूँगा।

Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra – जानिए क्या है पूरा मामला

ये सब शुरू होता है संदीप माहेश्वरी की एक वीडियो से, जो उन्होंने अपने चैनल पर ‘Big Scam Exposed’ वीडियो 11 दिसंबर को पब्लिश किया है। इस वीडियो में संदीप माहेश्वरी को एक लड़का अपने साथ हुए स्कैम के बारे में बता रहा है। वो कहता है की मैंने किसी फेमस यूट्यूबर से बिज़नेस सिखने के लिए मैंने एक कोर्स लिया जो की 50,000 रूपए का था। उस कोर्स को लेकर मैं बिज़नेस को सीखना चाहता था मुझे था की जिस तरह से उन्होंने अपने चैनल पर मार्केटिंग की है तो मुझे बिज़नेस सिखने को मिल जायेगा। पर 3 महीने के बाद मुझे ऐसा एहसास हुआ की ऐसा इस कोर्स में कोई दम नहीं है। जब मैंने उनकी टीम से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा की ये कोर्स को आगे सेल करो तो तुम्हे इतने पैसे मिल जायेंगे। तो इस पर संदीप माहेश्वरी बोलते है की आपको लग रहा है की आप बेवकूफ बन गए है ये कोर्स लेकर।

तो इतने में दूसरा लड़का बोलता है की मैंने भी ये कोर्स लिया है जिसकी फीस मैंने 35000 रूपए दी है। तो संदीप माहेश्वरी कहते है ये डिफरेंस क्यों तो वो कहता है अलग अलग लेवल के कोर्सेज है 1 लाख, 10 लाख तक भी है। तो संदीप माहेश्वरी पूछते है की 10 लाख में क्या मिलेगा तो वो लड़का कहता है की ट्रेनिंग दी जाती है उसमे। तो वे पूछते है की आपके लिए 50,000 रूपए कितनी बड़ी अमाउंट है तो वो लड़का कहता है की मेरे पापा 15000 रूपए महीने का कमाते है। और ये ज्यादातर सिर्फ विद्यार्थियों को ही टारगेट करते है। तो इस पर संदीप माहेश्वरी जी कहते है की अगर आपके साथ ऐसा हुआ तो आपने कंस्यूमर कोर्ट में या हाई कोर्ट में अपील नहीं की। तो इस पर वो लड़का कहता है की इस बारे में नॉलेज नहीं है।

अंत में संदीप माहेश्वरी वीडियो में कहते है की अगर कोई कोर्स, प्रोडक्ट या सर्विस ऐसी अपने ली है और आपको लेने के बाद लगता है की इसमें दम नहीं है मेरे साथ फ्रॉड हुआ है तो उसको आगे स्प्रेड मत कीजिये। आपके साथ जो हुआ सो हुआ लेकिन आगे कोई और इसका शिकार न बने ऐसा आप कोशिश कीजिये।

तो ये थी वो पूरी कन्वर्सेशन जो उस वीडियो में थी। आपको उस वीडियो का लिंक भी इस पोस्ट में शेयर कर रहे है आप देख सकते है।

Big Scam Exposed by Sandeep Maheshwari – Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra

Sandeep Maheshwari Reaction – Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra

आपने पूरी वीडियो और ऊपर दी गयी कन्वर्सेशन पड़ी और देखी कही आपको विवेक बिंद्रा का नाम मिला? नहीं !!!

उनका कही भी नाम नहीं लिया गया तो भी उन्होंने इसे पर्सनली लिया और शुरू हुई इनके बीच में कंट्रोवर्सी । जो की अब बढ़ती जा रही है। पहला कमेंट आया संदीप माहेश्वरी अपने यूट्यूब कम्युनिटी में, उन्होंने क्या लिखा-

“My team is under a lot of pressure to delete my latest video. Let me make it absolutely clear. We will NOT delete it under any circumstances.

In fact, the person who exposed this SCAM in the video has been getting a lot of calls to change his statement (we have all the call recordings).

I have a feeling that it’s going to get bad. But I am ready for it because I am taking this stand for our society. I know that I am not alone. All of you are standing with me.

Right?”

यानि “मेरी टीम को मेरे नए वीडियो को हटाने के लिए काफी दबाव बना रहे है। मैं बिल्कुल स्पष्ट करना चाहता हूँ। हम इसे किसी भी परिस्थिति में नहीं हटाएंगे।

वास्तव में, जिस व्यक्ति ने इस वीडियो में इस स्कैम का पर्दाफाश किया है, उसको अपने बयान बदलने के लिए कई फोन कॉल्स मिल रही हैं (हमारे पास सभी कॉल रिकॉर्डिंग्स हैं)।

मुझे ऐसा लगता है कि यह बुरा होने वाला है। लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूँ क्योंकि मैं हमारे समाज के लिए इस स्थिति का समर्थन कर रहा हूँ।

मुझे पता है कि मैं अकेला नहीं हूँ। क्या आप सभी मेरे साथ खड़े हैं?

sandeep maheshwari vs vivek bindra - sandeep maheshwari comment screenshot
Sandeep Maheshwari Comment – Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra

ये अपने चैनल पर कम्युनिटी टैब पर उन्होंने पोस्ट किया है 3 दिन पहले , यानि की वीडियो अपलोड करने के एक दिन बाद। और उनका दूसरा कमेंट आया है कल। तो आईये देखते है उन्होंने आगे क्या लिखा –

“Mere Pyaare Vivek, Ek taraf se aap ne meri team ko legal action ki dhamki di (abhi maine aap ki call recording suni) aur doosri taraf se aap ne mere ghar par apne employees ko bheja. Woh bhi ek baar nahi… baar baar… kya aap ko sach mein lagta hai ki main aap ki dhamkiyon se darta hoon?

Darta woh hai jo kuch galat karta hai. Main apne faayde ke liye nahi balki sabke faayde ke liye kaam karta hoon… aur marte dum tak karta rahoonga… aap jaise lakhon log mil kar bhi mujhe nahi rok sakte.

Aur mujhe akela samajhne ki galti mat karna… poori YouTube community mere saath hai. Saare YouTubers (chote se chote aur bade se bade) ab aap ko khul kar EXPOSE karenge. Aap ka naam lekar aap ke “Bada Business” ke baare mein khul kar baat karenge (isko freedom of speech kehte hain).

Kis kis ko dhamka kar unka video delete karwaoge? Ek delete hoga. Hazaar videos aur banenge.

Public se koi nahi jeet sakta… fir chahe woh koi CM ya PM hi kyun na ho… tum toh cheez hi kya ho…

Now it’s Public vs Vivek Bindra.”

आप समझ तो गए ही होंगे, फिर भी आपको हिंदी में बताते है क्या लिखा उन्होंने –

“मेरे प्यारे विवेक,

एक तरफ़ से आपने मेरी टीम को कानूनी कदम क़दम पर जाने की धमकी दी है (अभी मैंने आपकी कॉल रिकॉर्डिंग सुनी है) और दूसरी तरफ़ से आपने मेरे घर पर अपने कर्मचारियों को भेजा है। वह भी एक बार नहीं… बार-बार… क्या आपको सच में लगता है कि मैं आपकी धमकियों से डरता हूँ?

डरता वह है जो कुछ गलत करता है। मैं अपने फायदे के लिए नहीं बल्कि सभी के फायदे के लिए काम करता हूँ… और मरते दम तक करता रहूँगा… आप जैसे लाखों लोग मिलकर भी मुझे नहीं रोक सकते।

और मुझे अकेला समझने की ग़लती मत करना… पूरी YouTube कम्युनिटी मेरे साथ है। सारे YouTubers (छोटे से छोटे और बड़े से बड़े) अब आपको खुलकर EXPOSE करेंगे। आप का नाम लेकर आपके “बड़ा बिजनेस” के बारे में खुलकर बात करेंगे (इसको फ़्रीडम ऑफ़ स्पीच कहते हैं)।

किस किस को धमका कर उनका वीडियो डिलीट करवाओगे? एक डिलीट होगा। हजार वीडियोज और बनेंगे।

पब्लिक से कोई नहीं जीत सकता… फिर वह कोई सीएम या पीएम ही क्यों ना हो… तुम तो चीज़ ही क्या हो…

अब यह है Public vs Vivek Bindra।”

sandeep maheshwari vs vivek bindra - sandeep maheshwari comment screenshot on vivek bindra

Vivek Bindra Reaction – Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra

Vivek Bindra Reaction – Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra – अब यहाँ अपने देखा की पहली बार संदीप माहेश्वरी ने विवेक बिंद्रा जी का नाम मेंशन किया हुआ है। तो ये क्लियर था की ये वीडियो जो थी वो उनके ऊपर ही थी। तो अब विवेक बिंद्रा कैसे शांत रहते उन्होंने भी अपनी कम्युनिटी पर पोस्ट कर संदीप माहेश्वरी को खुला चैलेंज दे दिया। उन्होंने लिखा –

“Sandeep Bhai,

I watched your latest video, ‘Big Scam Exposed.’ Since you confirmed it is related to me and my company I feel that I should openly discuss it with my official ID, so that there is no confusion in the audience’s mind.

You invited me to your show where I answered every question of yours with complete honesty. With that same honesty, I want to say that if there are any questions in audience’s minds regarding me, I am ready to come to your show again and discuss it openly. Let me challenge you openly. Do you have guts to face the reality.

For entrepreneurs, I organized the largest event to date, Entrepreneurs Launchpad, where thousands of young entrepreneurs came and did not leave empty-handed. They received guidance from top mentors . Next, I am coming with a 10-Day MBA program for entrepreneurs, and I am not charging anything for it. Still, I respect you and if you have any suggestions or proposals, I am ready to come to your show again for a face-to-face discussion. Let me know when.

Regarding the issue of scaring or threatening any of your employees, it is not part of our culture. If anyone in my team has done such a thing, please share the unedited recording, and I will take action myself. (I do have recordings too)

You blocked my number and ignored my humble requests various times to talk to me. You deleted over 5000 positive comments about me (I have screenshots too) It is true that my Director and Chief of Staff visited your house and intention behind it was to schedule an appointment with you for an open conversation. (We know your nature so we have recordings of what happened)

We stand with the entire YouTube community, and we cannot even think of doing wrong to you.

As for the matter of deleting videos, sending a legal notice to influencers who speak without facts and take advantage of opportunities is within my rights.

For further discussion, whenever you call, I will come…

But I know you don’t have guts to face reality”

“संदीप भाई,

मैंने आपका नया वीडियो देखा, ‘बड़ा घोटाला खुलासा।’ जैसा कि आपने स्पष्ट किया है कि यह मेरे और मेरी कंपनी से संबंधित है, मैं महसूस करता हूँ कि मुझे इसे अपनी आधिकारिक आईडी के साथ खुलकर चर्चा करनी चाहिए, ताकि दर्शकों के मन में कोई भ्रम नहीं हो।

आपने मुझे अपने शो पर बुलाया था जहां मैंने आपके हर सवाल का पूरी ईमानदारी के साथ जवाब दिया। उसी ईमानदारी से, मैं यह कहना चाहता हूँ कि अगर दर्शकों के मन में मेरे बारे में कोई सवाल हैं, तो मैं फिर से आपके शो में आने के लिए तैयार हूँ और खुलकर इस पर चर्चा करने के लिए। मुझे तुम्हारे सामने चुनौती देने दो, क्या तुममें यह साहस है कि तुम वास्तविकता का सामना करो।

उद्यमियों के लिए, मैंने अबतक सबसे बड़ा घड़ा आयोजित किया, इंट्रप्रेन्यूर्स लॉन्चपैड, जहां हजारों युवा उद्यमी आए और खाली हाथ नहीं गए। उन्होंने शीर्ष मेंटर्स से मार्गदर्शन प्राप्त किया। अगले, मैं उद्यमियों के लिए 10-दिन के एमबीए कार्यक्रम के साथ आ रहा हूँ, और मैं इसके लिए कुछ भी नहीं ले रहा हूँ। फिर भी, मैं तुम्हारा सम्मान करता हूँ और अगर तुम्हारे पास कोई सुझाव या प्रस्ताव है, तो मैं फिर से तुम्हारे शो में एक मुख-मुख मुद्दा चर्चा के लिए तैयार हूँ। मुझे बताओ कब.

तुम्हारे कर्मचारियों में से किसी को डराने या धमकाने का मसला है, यह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है। अगर मेरी टीम में किसी ने ऐसा कुछ किया है, तो कृपया अवसंगीतित रिकॉर्डिंग साझा करें, और मैं स्वयं कार्रवाई करूंगा (मेरे पास भी रिकॉर्डिंग है)।

तुमने मेरे नंबर को ब्लॉक कर दिया है और मेरे सविनय अनुरोधों को बातचीत के लिए कई बार नजरअंदाज किया है। तुमने मेरे बारे में 5000 से अधिक सकारात्मक टिप्पणियां हटा दीं हैं (मेरे पास स्क्रीनशॉट्स भी हैं)। यह सच है कि मेरे निर्देशक और मुख्य कार्यकर्ता ने तुम्हारे घर की यात्रा की थी और इसके पीछे का उद्देश्य तुम्हारे साथ एक खुली बातचीत के लिए एक मुआइना का समय निर्धारित करना था (हमें पता है तुम्हारी प्रवृत्ति, इसलिए हमारे पास क्या हुआ था का भी रिकॉर्डिंग है)।

हम पूरी YouTube समुदाय के साथ खड़े हैं, और हम तुम्हारे साथ किसी गलती करने की भी सोच नहीं सकते।

जब तुम बुलाओ, तब तक हम आएंगे… लेकिन मुझे पता है कि तुम्हारे पास यह साहस नहीं है कि तुम वास्तविकता का सामना करो।”

sandeep maheshwari vs vivek bindra-- vivek bindra reply

Conclusion – Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra

मतलब साफ़ है की अभी ये जंग आसानी से ख़तम होने वाली नहीं है। बात करे अगर संदीप माहेश्वरी की, तो उनकी लार्ज कम्युनिटी बेस है। उनके यूट्यूब पर 28 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। और वे वीडियो से कोई पैसा भी नहीं कमाते है। क्युकी उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज नहीं किया हुआ है। जिस वजह से उनके तमाम फैंस का भरोसा उन पर कायम है।

वही बात करे अगर विवेक बिंद्रा जी की, वो भी बहुत फेमस है। उनके यूट्यूब पर 21 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। और उन्होंने बड़ा बिज़नेस की एक मुहीम चला रखी है जो लोग व्यापर करना चाहते है उनकी तमाम दिक्कतों को दूर करने के लिए वे यूट्यूब पर मोटिवेशनल वीडियोस डालते रहते है।

अब है तो दोनों फेमस और दोनों ही मोटिवेशनल स्पीकर्स, पर अब ये जो स्कैम की जंग छिड़ गयी है ये आसानी से ख़तम होने वाली नहीं है। अभी कुछ दिन इंतज़ार करना होगा की क्या निष्कर्ष निकलता है इनके बीच, Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra पोस्ट में इतना ही तब तक के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिये। स्ट्रीक न्यूज़ पर आपको डेली न्यूज़ मिलती है एक अलग अंदाज़ में।

आप हमारे फेसबुक पेज को ज्वाइन कर सकते है, हमारे X पेज को भी फॉलो कीजिये और हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब कीजिये।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button